भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कोरोना संक्रमण व नकल रोकने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। अब दसवीं बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।
यदि इसमें सफलता मिली तो बोर्ड की मुख्य परीक्षा में कुछ परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा ली जा सकेगी। इसके साथ ही दसवीं-बारहवीं के प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन पहुंचेंगे। केंद्र पर ही पेपर प्रिंट कर विद्यार्थियों को वितरित किए जाएंगे। परीक्षा भी दो पालियों में होगी, ताकि संक्रमण का खतरा कम किया जा सके। दरअसल, इस बार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से परीक्षा आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है।