About

Ad

script data-ad-client="ca-pub-7106351896931739" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">
script data-ad-client="ca-pub-7106351896931739" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">

विकासखंड - नैनपुर, ज़िला - मंडला (मध्य प्रदेश)

सोमवार, 18 जनवरी 2021

रसायन शास्त्र अध्ययन की रणनीति ( Strategy for Study of Chemistry)


किसी भी चीज को समझ कर याद करना अच्छी बात है मगर कुछ Definitions, Derivations और Diagrams इतने ज़्यादा महत्वपूर्ण होते हैं उन्हें समझने के साथ-साथ लिखकर याद करना (या दूसरे शब्दों में रटना) बहुत ज़रूरी होता है l


Important Questions Class 12th Chemistry Board Exams

11वीं & 12वीं के तीन विषय Physics, Chemistry और Biology में अगर तुलना की जाये तो यह कहना गलत नहीं होगा की Chemistry का सिलेबस सबसे ज़्यादा होता है l इसलिए Chemistry जैसे विषय के लिए सेलेक्टिव स्टडी करना बहुत ज़रूरी हैं l कक्षा 12वीं की Chemistry में कुछ कांसेप्ट CBSE और MP की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है l इन Concepts से जुड़े सवाल हर साल बोर्ड परीक्षा में पूछें जाते हैं l

किसी भी Topic को समझ कर याद करना अच्छी बात है मगर कुछ Derivations और Diagrams इतने ज़्यादा महत्वपूर्ण होते हैं उन्हें समझने के साथ-साथ लिखकर याद करना (या दूसरे शब्दों में रटना) बहुत ज़रूरी होता है l लिखकर याद करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि एग्जाम में आपको रिकॉल करने में समय नहीं लगता और आप बहुत कम समय में उत्तर लिख सकते हैं l

अगर हम पुराने 5 से 10 साल के पेपर्स की एनालिसिस करेंगे तो पाएंगे कि कुछ ख़ास कंसेप्ट्स पर हर साल सवाल पूछे जा रहे हैं l सवाल घुमा फिरा कर हर साल पूछे जा रहे हैं l अगर आप MP board या दूसरे State Boards के पेपर्स देखेंगे तो आप पाएंगे कि उन पेपर्स में भी कुछ इसी तरह के सवाल बार-बार पूछे गए हैं l

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें