किसी भी चीज को समझ कर याद करना अच्छी बात है मगर कुछ Definitions, Derivations और Diagrams इतने ज़्यादा महत्वपूर्ण होते हैं उन्हें समझने के साथ-साथ लिखकर याद करना (या दूसरे शब्दों में रटना) बहुत ज़रूरी होता है l

11वीं & 12वीं के तीन विषय Physics, Chemistry और Biology में अगर तुलना की जाये तो यह कहना गलत नहीं होगा की Chemistry का सिलेबस सबसे ज़्यादा होता है l इसलिए Chemistry जैसे विषय के लिए सेलेक्टिव स्टडी करना बहुत ज़रूरी हैं l कक्षा 12वीं की Chemistry में कुछ कांसेप्ट CBSE और MP की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है l इन Concepts से जुड़े सवाल हर साल बोर्ड परीक्षा में पूछें जाते हैं l
किसी भी Topic को समझ कर याद करना अच्छी बात है मगर कुछ Derivations और Diagrams इतने ज़्यादा महत्वपूर्ण होते हैं उन्हें समझने के साथ-साथ लिखकर याद करना (या दूसरे शब्दों में रटना) बहुत ज़रूरी होता है l लिखकर याद करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि एग्जाम में आपको रिकॉल करने में समय नहीं लगता और आप बहुत कम समय में उत्तर लिख सकते हैं l
अगर हम पुराने 5 से 10 साल के पेपर्स की एनालिसिस करेंगे तो पाएंगे कि कुछ ख़ास कंसेप्ट्स पर हर साल सवाल पूछे जा रहे हैं l सवाल घुमा फिरा कर हर साल पूछे जा रहे हैं l अगर आप MP board या दूसरे State Boards के पेपर्स देखेंगे तो आप पाएंगे कि उन पेपर्स में भी कुछ इसी तरह के सवाल बार-बार पूछे गए हैं l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें